खेती में किफायत – कम खर्च
कबाड़ से जुगाड़
पपीते के नन्हें पौधों को तेज धूप और लू से बचाने के लिए पुराने रद्दी अखबारों की ओट बनाई बड़वानी जिले के श्री हरीश पटेल ने। इसके साथ ही पौध के पश्चिमी तरफ ढैंचा भी लगाया है। इसमें खर्च भी कम है और ढैंचा का उपयोग हरी खाद के रूप में किया जा सकता है। इससे मिट्टी की उर्वराशक्ति भी बढ़ती है। अंजड़ तहसील के श्री पटेल ने अपने 5 एकड़ खेत में पपीते की ताईवान 786 किस्म के लगभग 5 हजार पौधे लगाए। पौधे से पौधे की दूरी 6 फीट और कतार के बीच की दूरी साढ़े सात फीट रखी। 10 अप्रैल को रोपे पौधे 9 माह के भीतर फल देने लगेंगे। अधिक जानकारी के लिए मो. : 9630755683 पर संपर्क करें।
व्हाट्सएप / ईमेल करेंं |
आप हमें अपने खेत के क्षेत्र के, बगीचे के, बाड़ी के फोटो, अन्य जानकारी, जिसे आप कृषक जगत के दूसरे पाठकों से साझा करना चाहें, रोचक हो, ज्ञानपरक हो, नवीन हो तो हमें व्हाट्सएप करें, ईमेल करें, पत्र लिखें। हमें आपके संदेशों का इंतजार रहेगा। |