4 नवम्बर को दतिया में मेला
दतिया। 4 नवम्बर को दतिया में मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उपस्थित रहने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के जनसंपर्क एवं सिंचाई मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 17 हजार किसानों को क्लेम राशि का चेक वितरित करेंगे। इसके अलावा 15 हजार ई-लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और 26 हजार हितग्राहियों को पेंशन वितरित की जाएगी। इसके साथ ही स्वरोजगार योजना में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर 40 स्टॉलों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें कृषि विभाग का स्टॉल आकर्षण का केन्द्र होगा।