Uncategorized

तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में 26 करोड़ का बोनस

महुआ फूल बीनने वालों को भी मिलेगी चरण पादुका

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली के सरई में तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन में एक क्लिक से 2 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खाते में सीधे 26 करोड़ रुपये का तेंदूपत्ता बोनस हस्तांतरित किया। श्री चौहान ने सवा लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुकाएँ एवं पानी की बोतल दी और हितग्राहियों को वनाधिकार-पत्रों का वितरण किया। उन्होंने संग्राहक को स्वयं चरण पादुकाएं पहनाई।
महत्वपूर्ण घोषणाएँ
श्री चौहान ने सरई में बायपास निर्माण और आईटीआई खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण की मजदूरी में भी वृद्धि की गई है। अब एक मानक बोरा के लिये 1250 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ फूल बीनने वालों को भी चरण-पादुकाएँ दी जायेंगी। श्री चौहान ने हर पात्र व्यक्ति को वनाधिकार पत्र का लाभ देने के निर्देश दिये।

Advertisements