Uncategorized

समस्या- मैं फूलगोभी लगाना चाहता हूं इस समय अगेती फूलगोभी की फसल खेत में है कीट समस्याओं से निपटने के लिये सलाह दें।

– गौरीशंकर सैनी, मंडी बम्होरा
समाधान- फूलगोभी की पिछली फसल के लिये पौध तैयार करने के लिये पॉलीथिन बैग में मिट्टी खाद डालकर बोनी की जा सकती है। चूंकि तापमान सतत गिर रहा है। खुले में अंकुरण प्रभावित हो सकता है। पिछली बुआई के लिये स्नोवाल 16 किस्म उपयुक्त होगी।
द्य अगेती फसल में कीटों की देखभाल के लिये 400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 250 ली. पानी में घोलकर/एकड़ के हिसाब से 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
द्य दवा छिड़काव के बाद 7-8 दिनों तक फूल नहीं तोड़ें।
द्य बंद गोभी, मूली, गाजर पर भी  इस विधि से छिड़काव किया जा सकता है।
द्य डायमंड मॉथ सबसे खतरनाक कीट है उसके नियंत्रण के लिये 300 मि.ली. डायजिनान 20 ई.सी. 300 लीटर पानी में घोल बनाकर एक छिड़काव करें।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement