समस्या – मैं मसूर लगाना चाहता हूं, अच्छे उत्पादन के लिये क्या करें।
समाधान – मसूर यदि समय से अच्छे रखरखाव के साथ लगाई जाये तो अच्छा उत्पादन संभव है। आमतौर पर सबसे खराब खेत तथा कम से कम खर्च पर इसको लगाया जाता है। मसूर से अच्छी आमदनी संभव है इस कारण निम्न उपाय करें।
- उन्नत किस्म जैसे जे.एल.3, नूरी, मलिक, लेन्स 4076 तथा आर.बी.एल. 31 ही लगाये।
- अच्छे अंकुरण के लिये बीज का उपचार 3 ग्राम थाईरम/किलो बीज का करें।
- असिंचित क्षेत्र में बुआई अक्टूबर में तथा नवम्बर से दिसम्बर तक सिंचित।
- सिंचित दशा में 20 किलो नत्रजन, 40 किलो स्फुर तथा 20 किलो पोटाश तथा असिंचित में 15 किलो नत्रजन, 30 किलो स्फुर तथा 10 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
- पहली सिंचाई शाखा निकलते समय दूसरी बुआई के 70-75 दिनों बाद करें।
- खरपतवार निकालें ंताकि अच्छा उत्पादन मिल सकें।