Uncategorized

दलहन आयात बढ़ेगा

नई दिल्ली। दालों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिये सरकार ने आयात करने का फैसला लिया है। सरकार ने कहा कि दालों की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। ताकि कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही राज्यों से कहा गया है कि वे जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में मंत्रिमंडल ने मूल्य वृद्धि की वजह से इनका आयात बढ़ाने और अन्य उपाय करने का फैसला किया। दालों की कीमत पिछले एक साल में 64 प्रतिशत बढ़ी है क्योंकि प्रतिकूल मौसम के कारण दलहनों का घरेलू उत्पादन 2014-15 फसल वर्ष में करीब 20 लाख टन घट गया था। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री राम विलास पासवान ने कहा ‘सरकार दलहन की बढ़ती कीमतों के प्रति बेहद गंभीर है। दलहन का उतापदन कम रहा है इसलिए जितनी आवश्यकता होगी उतना दलहन आयात किया जाएगा।Ó पिछले वर्ष कम बारिश और इस वर्ष मार्च-अप्रैल में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण दलहन उत्पादन 2014-15 (फसल वर्ष, जुलाई-जून) में 1.73 करोड़ टन रह गया जो इससे पिछले फसल वर्ष में 1.92 करोड़ टन था।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *