जिले के बाहर प्रशिक्षण किसान जैविक खाद बनाकर कम करें खेती की लागत
खंडवा। के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल द्वारा जिले के बाहर अध्ययन के अंतर्गत चयनित कृषकों को प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा जिला होशंगाबाद में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक कृषि श्री ए.के. जायसवाल एवं श्री सी.एस. ठाकुर ने किसानों को जैविक खेती करने की सलाह दी एवं जैविक खेती से होने वाले लाभ के विषय में बताया। श्री जायसवाल ने बताया कि किसान नाडेप टांका, वर्मी कम्पोस्ट एवं चार चक्रीय वर्मी कम्पोस्ट बनाकर स्वयं खाद की फैक्ट्री बना सकता है। जिले के बाहर भ्रमण दल को डॉ. भगवंत राव मंडलोई, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. पी.पी. शास्त्री एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, खंडवा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.के. वाणी, पंधाना विकासखंड के बीटीएम शैलेन्द्र राठौर एवं एसएमएस भागीरथ पटेल उपस्थित थे।