अरहर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
रायसेन। कृषि विज्ञान केन्द्र रायसेन द्वारा विकासखंड सांची के ग्राम नीमढाना में गत दिनों कृषक श्री रामविलास के खेत पर अरहर दिवस का आयोजन किया गया। इस प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. स्वप्निल दुबे, वैज्ञानिक डॉ. सर्वेश त्रिपाठी एवं श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी उपस्थित थे।
कृषकों से चर्चा के दौरान डॉ. दुबे ने बताया कि अरहर की किस्म टी.जे.टी. 501 उकठा निरोधी है व 140 से 150 दिन में पककर तैयार हो जाती है। श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा अरहर में समन्वित कीट नियंत्रण के सम्बन्धी तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. सर्वेश त्रिपाठी द्वारा किसानों को प्रत्यक्ष प्रदर्शन दिखाया गया।