राज्य कृषि समाचार (State News)

विश्व दलहन दिवस का आयोजन 10 फरवरी को

भोपाल। दलहन विकास निदेशालय भारत सरकार एवं कृषि विभाग म.प्र. तथा आई.आई.पी.आर. कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में 10 फरवरी 2020 को क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान फंदा, भोपाल में विश्व दलहन दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए दलहन विकास निदेशालय के निदेशक डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि वर्ष 2016 को अंतर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष घोषित किया गया था जिसके तहत दालों के महत्व को बताने दलहन उत्पादन एवं खाद्य सुरक्षा और पोषण की दिशा में योगदान को विश्व में एक अभियान के रूप में चलाया गया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वर्ष की सकारात्मक प्रगति के आधार पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पौष्टिक सुरक्षा की जागरुकता बढ़ाने के लिए 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें आईआईपीआर कानपुर के निदेशक डॉ. एन.पी. सिंह सहित कई वैज्ञानिक एवं अधिकारी भाग लेंगे।

Advertisements