राज्य कृषि समाचार (State News)

नरवाई प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

25 मार्च 2025, बैतूल: नरवाई प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन – कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग नरवाई प्रबंधन के लिए सोमवार को   बैतूल विकासखंड के ग्राम झाड़े गांव के कृषक श्री मुकेश  प्यारेलाल अहाके के खेत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्ट्रा रीपर यंत्र का  फील्ड  प्रदर्शन एवं अनुदान की जानकारी कृषकों को दी गई।

कार्यशाला के दौरान किसानों को गेहूं की फसल कम्बाइन हार्वेस्टर से कटाई उपरांत स्ट्रा रीपर से नरवाई को भूसा में परिवर्तित कर नरवाई प्रबंधन एवं कृषि आमदनी बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। कृषक स्ट्रा रीपर से कार्य करके न केवल भूसा बना सकता है। बल्कि 2 हजार की इस भूसे की गाड़ी को किसान लगभग 4500 से 5 हजार रुपये ट्रॉली बाजार में बेच सकता है। उन्होंने बताया कि कृषक स्ट्रा रीपर यंत्र कंबाइन हार्वेस्टर कटाई उपरांत एक एकड़ से 15 किलो से 50 किलो तक बचा हुआ गेहूं एकत्रित हो जाता है। जिससे 375 से 1250 तक का अतिरिक्त लाभ प्रति एकड़ हो जाता है।

कार्यशाला  में  संचनालय कृषि अभियांत्रिकी भोपाल द्वारा निजी कस्टम हायरिंग हितग्राही श्री मुकेश अहाके के केन्द्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही ग्राम-सिंगनवाड़ी के कृषक श्री प्रतीक चौधरी के खेत पर सुपर सीडर से कम्बाइन हॉर्वेस्टर के कटाई उपरांत सुपर सीडर से खड़ी नरवाई में  मूंग जेएम-5 (60-75 दिन) की बोनी के प्रदर्शन का कार्य कृषकों के समक्ष किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम जैतापुर, सिंगनवाडी, बैतूल बाजार, आरूल, सोहागपुर में सुपर सीडर से मूंग की बोनी का कार्य संपादित किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक कृषि यंत्री बैतूल डॉ. प्रमोद मीना, सहायक संचालक श्री दीपक सरियाम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती अल्का कोड़ापे, बैंक मैनेजर श्री विवेक तिवारी, विभागीय कर्मचारी श्री इन्द्रभान सिंह, श्री तुषार राठौर, श्री प्रदीप बेलवंशी एवं कृषक उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements