मुरैना में विकासखंड स्तरीय गौशाला प्रशिक्षण सम्पन्न
14 जनवरी 2025, मुरैना: मुरैना में विकासखंड स्तरीय गौशाला प्रशिक्षण सम्पन्न – मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार मुरैना विकासखंड के ग्राम बरेथा में शासकीय गौशाला में विकासखंड स्तरीय गौशाला प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मुरैना डॉ. आरएम स्वामी ने मुरैना जिले में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के सफल क्रियान्वयन एवं गौशाला के आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अपना संबोधन दिया। उन्होंने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की महत्वपूर्ण सेक्स सॉर्टेड सीमेन योजना को भी गौशाला से जोड़कर भविष्य में आवारा नर गोवंश की समस्या को हल करने के बारे में जानकारी दी। 31 मार्च, 2025 तक सेक्स सोर्टेड सीमेन 20 हज़ार डोज उपलब्ध कराए जाने की भी बात कही। जो कि 100/- प्रति डोज में उपलब्ध कराई जाएगी। डीपीएम श्री दिनेश सिंह तोमर ने महिला स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु विभिन्न सुझाव गौशाला संचालकों के सामने प्रस्तुत किए।
प्रशिक्षण में सीनियर वेटनरी सर्जन डॉ. विनोद शर्मा ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं केसीसी, एनएलएम के बारे में पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी। गौशाला प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश गोयल एवं सह नोडल अधिकारी डॉ. राहुल पाराशर ने गौशाला में मोबाइल एप तकनीकी उपयोग, मौसमी बीमारियों से बचाव, रोकथाम, उपचार, टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। गौशाला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता ने गौशाला प्रबंधन एवं संचालन हेतु विभिन्न सुझाव गौशाला संचालकों को दिए। इफको मैनेजर श्री बीएस जादौन ने गौशाला की आत्मनिर्भर बनाने एवं चारागाह विकास के बारे में जानकारी दी। श्री दिवाकर शर्मा एवं श्री अमित राजपूत बीएमएनएलएम द्वारा महिला स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण हेतु प्रोत्साहन एवं जानकारी प्रदान की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: