राज्य कृषि समाचार (State News)

अनूपपुर कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन हेतु पंजीयन के पूर्व व्यवस्था की समीक्षा की

07 सितम्बर 2024, अनूपपुर: अनूपपुर कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन हेतु पंजीयन के पूर्व व्यवस्था की समीक्षा की – कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने  कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में खरीफ उपार्जन हेतु पंजीयन की व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी प्रीति शर्मा, नोडल अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि खरीफ सीजन हेतु  किसानों  का पंजीयन पूरी पारदर्शिता के साथ करें और किसानों के पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाएं। पंजीयन हेतु  किसानों  को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसानों का पंजीयन कार्य से जुड़े सभी पंजीयन केंद्र की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन हेतु पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने पंजीयन कार्य पूरी पारदर्शिता एवं शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को पंजीयन केन्द्र पहुंचने पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। बैठक में अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि किसानों का पंजीयन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 के तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन करने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा। वेरिफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जा सकेगा।

बैठक में कलेक्टर ने उपार्जित फसल की भुगतान हेतु बैंक खाता संकलन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसानों को करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर किसने की समस्या हेतु दूरभाष नंबर भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पंजीयन में आने वाली समस्याओं का भी समाधान हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने किसानों के आधार लिंक बैंक खाते से सत्यापन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने भूमि स्वामी, बटाईदार, कोटवार, वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन एवं डाटा संशोधन तथा पंजीयन सत्यापन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements