State News (राज्य कृषि समाचार)

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से लोग हो रहे लाभांवित

Share

29 दिसम्बर 2022, बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से लोग हो रहे लाभांवित  – जिले में स्वास्थ्य सम्बंधी शासन की विशेष फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का लाभ जमीनी स्तर पर दिखाई पड़ रहा है। इस वर्ष माह अप्रैल से नवंबर  तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों ने योजना का लाभ उठाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की जिले में पाँच ब्लॉक में कुल 30 हाट बाजार संचालित हैं जिनके द्वारा क्लिनिक में मरीजों को देखा जा रहा है। हाट बाजार की मोबाइल मेडिकल टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट,एमएलटी और नर्स द्वारा सेवा प्रदान की जाती है। कलेक्टर रजत बंसल द्वारा डीएमएफफंड से प्रत्येक ब्लॉक को एक मोबाइल वैन भी हाट बाजार क्लिनिक हेतु उपलब्ध करवाई गई है।

इसके साथ ही जिले में अभी तक कुल 13 भवन हाट बाजार ( डेडिकेटेड क्लीनिक) हेतु पूर्ण रुप से तैयार होकर कार्य कर रहे हैं तथा शेष निर्माणाधीन हैं। इस वर्ष माह अप्रैल से नवम्बर तक कुल एक लाख सात लोगों ने हाट बाजार में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार में 20 हजार 352, भाटापारा में 20 हजार 3,कसडोल 18 हजार 223,पलारी में 14 हजार 860 एवं सिमगा में 26 हजार 659 लोग लाभांवित हुए है। इसमे कुल 53,963 पुरुष और 46,044 महिला शामिल हैं।  साथ ही इसमें से 91 हजार 526 मरीजों ने निःशुल्क दवाई वितरण का लाभ लिए है। हाट बाजार क्लिनिक में मलेरिया, डेंगू,एच आई वी,बी पी ,शुगर,वी डी आर एल जैसी महत्वपूर्ण जाँच निःशुल्क की जाती है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *