हिमाचल प्रदेश: डलहौजी के किसान शिव कुमार ने लाल-पीली शिमला मिर्च से कमाए लाखों, युवाओं के लिए बनी प्रेरणा
26 सितम्बर 2024, भोपाल: हिमाचल प्रदेश: डलहौजी के किसान शिव कुमार ने लाल-पीली शिमला मिर्च से कमाए लाखों, युवाओं के लिए बनी प्रेरणा – हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के गगला गांव के किसान शिव कुमार ने पॉलीहाउस के जरिए लाल और पीली शिमला मिर्च उगाकर एक नई मिसाल पेश की है। दिघाई पंचायत के निवासी शिव कुमार ने उद्यान विभाग की मदद से अपने खेत में पॉलीहाउस बनाया और शिमला मिर्च की खेती शुरू की, जिससे अब तक 4-5 लाख रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं, और आने वाले समय में उन्हें और 4-5 लाख रुपये कमाने की उम्मीद है।
शिव कुमार का लक्ष्य सालाना 20 लाख रुपये की कमाई करना है, जिसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि बेरोजगारी के दौर में भी अपने खेतों में मेहनत कर रोजगार कमाया जा सकता है। उनकी यह कहानी अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: