राज्य कृषि समाचार (State News)

अलीराजपुर में प्राकृतिक संपदा संरक्षण और जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

20 नवंबर 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर में प्राकृतिक संपदा संरक्षण और जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित – कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा प्राकृतिक संपदा संरक्षण एवं उसके प्रति जागरूकता को लेकर वृहद कार्यशाला का आयोजन  किया गया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान , जनप्रतिनिधि और कृषि वैज्ञानिकों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । राष्ट्रीय पादप अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के द्वारा आदिवासी उप योजना के तहत आयोजित महत्वपूर्ण कार्यशाला में स्थानीय बीजों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कृषक  बहनों  एवं किसान भाइयों को जागरूक किया गया। इस आयोजन में  कैबिनेट मंत्री  नागर  सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत, जनप्रतिनिधि श्री जयपाल खरत, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह, एसडीएम जोबट श्री अर्थ जैन के विशेष आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में 200 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया l

नई दिल्ली अनुवांशिक संस्थान नई दिल्ली  के  डॉ दिनेश प्रसाद सेमवाल, डॉ ओमप्रकाश धारीवाल और डॉ साधना मौर्य ने किसानों को कार्यक्रम के संबंध में  जहाँ  तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई  वहीं  मुख्य अतिथियों को भी राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के प्राकृतिक संपदा संरक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया l स्वागत भाषण देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश यादव ने स्थानीय  कृषकों को बीज संरक्षण और कम लागत में किस तरह से प्राकृतिक खेती लाभप्रद होती है  इसकी जानकारी दी l  मंत्री श्री चौहान ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती के साथ पशुपालन किस तरह से आय में वृद्धि करता है इस पर विशेष रूप से समझाइश दी गई l वहीं  नशा मुक्ति के साथ ताजी सब्जियां लगाने दूध उत्पादन का व्यवसाय करने पर पर भी जागरूक किया गया। श्री जयपाल खरत ने क्षेत्र के किसानों को  सब्जियों और फसल का कैसे उचित मूल्य मिल सकता है इस पर विस्तार से जानकारी दी l

Advertisement
Advertisement

 कलेक्टर डॉ बेडेकर ने क्षेत्र में कृषिगत कार्यों से अधिक किसानों के साथ जोड़े जाने पर जोर दिया तथा उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अधिक से अधिक ऐसी तकनीक जिसमें कम लागत में किसानों को अधिक लाभ मिले इस पर समझाइश देने की बात भी कही l उन्होंने मोटे अनाज की खेती पर हो रहे काम पर भी किसानों से चर्चा की l उन्होंने कहा कि मोटे अनाज/ श्री अन्न के क्षेत्र में जिले में बहुत संभावनाएं है। कार्यक्रम में कृषकों ने अपने स्थानीय बीज प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया था, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा किया गया।  इस अवसर पर किसानों को खेती में उपयोगी सामग्री का वितरण भी विशेष रूप से किया गया । कार्यक्रम में डीडीए कृषि विभाग श्री सज्जन सिंह चौहान ,आत्मा परियोजना के श्री दादू सिंह मौर्य के साथ डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर मिरेकल मिलेट की टीम भी उपस्थित थी ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement