राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में धान उपार्जन की तैयारियों हेतु समिति प्रबंधकों की बैठक संपन्न

27 नवंबर 2024, जबलपुर: जबलपुर में धान उपार्जन की तैयारियों हेतु समिति प्रबंधकों की बैठक संपन्न – मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन द्वारा धान उपार्जन की तैयारियों को लेकर  गत दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में सभी समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें धान उपार्जन के सभी आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

 इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने वारदाना को लेकर प्रक्रिया को स्पष्ट किया।वेयर हाउस में समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल, प्रसाधन व्यवस्था, किसानों की पहुंच, तुलाई के विभिन्न मुद्दों सहित वेयर हाउस में सीसीटीवी आदि व्यवस्था की समीक्षा की गई। प्रभारी उपायुक्त सहकारिता प्रशांत कौरव द्वारा पारदर्शी तरीके से उपार्जन का कार्य के बारे में जानकारी दी।

बैठक में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक डिप्टी व कलेक्टर कुलदीप पराशर द्वारा उपार्जन प्रक्रिया में आने वाली तात्कालिक समस्याओं को लेकर समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली और पीओएस मशीन को लेकर शासन के नवीनतम निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए।श्री पराशर ने वेयर हाउस के मैपिंग की भी समीक्षा की।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements