राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रति बूंद ज्यादा फसल लेने बनेगा जिला सिंचाई प्लान

नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्टर श्री नरेश पाल की अध्यक्षता में गत दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। पीएमकेएसवाय के माध्यम से ग्राम स्तर तक सिंचाई क्षेत्र में निवेश को बढ़ाकर हर खेत को पानी उपलब्ध कराने और जिले में उपलब्ध जल का प्रबंधन कर प्रति बूंद ज्यादा फसल लेने (पर ड्राप- मोर क्राप) के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से आगामी 6 वर्षों का जिला सिंचाई प्लान तैयार करने के लिए संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर श्री नरेश पाल ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि नरसिंहपुर जिले का चयन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किया गया है। जिला सिंचाई प्लान में सभी बिंदु शामिल हो, इसमें कोई भी पहलु नहीं छूटे। सिंचाई प्लान बनाने में जनप्रतिनिधियों के सुझाव अवश्य शामिल किए जावें। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है। यह योजना केवल कृषि विभाग से ही संबंधित नहीं हैं, बल्कि जल के उपयोग से जुड़े सभी विभागों से संबंधित है।
बैठक में परियोजना संचालक आत्मा श्री एसके निगम, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एपी भारद्वाज, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. एके द्विवेदी, एलडीएम श्री केएस शुक्ल, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा, बरगी परियोजना, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, सिंचाई/ जल संसाधन के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण और संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *