State News (राज्य कृषि समाचार)

अलीराजपुर में प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share

13 मार्च 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर में प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा आदिवासी उपयोजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण के तहत प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में  किया गया । मुख्य अतिथि विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सेना पटेल, विशेष अतिथि कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर थे । अध्यक्षता निर्देश विस्तार सेवाएं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर ने डाॅ. वायपी सिंह ने की।

विधायक श्रीमती पटेल ने कहा अलीराजपुर जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से आधुनिक और उन्नत तकनीक का व्यापक स्तर पर प्रसार किया जा रहा है। आमजन इस नवाचारों को अपनाएं और आधुनिक तरीके से कृषि करते हुए आर्थिक रूप से उन्नत हो। किसान, कृषि विशेषज्ञों के द्वारा बताई जाने वाली बातों को सुने और  अपनाएं । जमीन तैयार करने, बीज बोने की विधि, बीज खाद बीज दवाओं का कृषि विशेषज्ञों द्वारा बताए अनुसार फसल तैयार करें ।किसान को उनकी उत्पादित फसल का उचित दाम मिलना चाहिए।

कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने कहा कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर द्वारा जिले के किसानों को आधुनिक कृषि की जानकारी और जागरूकता  के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं । आधुनिक कृषि तकनीकों को किसान अपनाकर तथा कृषि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन अनुसार फसल उत्पादित करें। उन्होंने कहा कृषकों को जागरूक करने के इस प्रकार के प्रयास किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने  और कृषि से बेहतर आय प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे।  डाॅ. वायपी सिंह ने  कहा कि अलीराजपुर जिले में किसान  कम यूरिया, खाद, दवाई का उपयोग करते हैं । जैविक उत्पाद बेहतर और गुणवत्तापूर्ण है। किसान आगे आएं और आधुनिक एवं जैविक खेती को अपनाकर अच्छी आय प्राप्त करें।  किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र कृषि कार्य का मंदिर है।उन्होंने कृषि  के सहायक धंधे मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, सब्जी पालन दुग्ध पालन सहित अन्य व्यवसाय करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कड़कनाथ मुर्गी को केवीके के  विशेष प्रयासों से देश विदेश में विशेष पहचान मिली है। आपने  किसानों से कड़कनाथ का पालन  करने का आह्वान किया। नेचर फ्रेड रिसर्च एवं प्रोसेसर के श्री करणसिंह ने प्राकृतिक कृषि, रिसर्च और प्रोसेसर की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस अवसर पर चिन्हांकित किसानों को  कड़कनाथ  चुजे, भारतीय चारागाह अनुसंधान संस्थान ,

झांसी के माध्यम से बाजरा चरी के  किट का वितरण किया। अतिथियों ने जैविक उत्पादों और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्नत कृषकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर केवीके प्रमुख डॉ. जगदीश मौर्य, डीडीएम नाबार्ड, श्री घनश्याम मीणा, डीडी कृषि श्री एसएस चौहान, पशुपालन, उद्यानिकी, डीएससी के श्री कमलेश रजत, केवीके, कृषि, डीएससी स्टाॅफ सहित बड़ी  संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन केवीके अलीराजपुर के डाॅ. आरके यादव ने दिया। संचालन श्री मनीष गिरधानी ने किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements