State News (राज्य कृषि समाचार)

रायसेन में एग्री क्लीनिक और एग्री बिजिनेस योजना पर कार्यशाला

Share

6 जनवरी 2022, रायसेन । रायसेन में एग्री क्लीनिक और एग्री बिजिनेस योजना पर  कार्यशाला – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नाबार्ड द्वारा एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस योजना के संबंध में कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि-उद्योग के व्यापार मॉडल, स्थानीय आवश्यकताओं और किसानों के लक्ष्य समूहों की क्षमता अनुसार बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। कलेक्टर श्री दुबे ने कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य अनुसार लोगों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाए, जिससे कि प्रशिक्षण उपरांत वह कृषि क्षेत्र में अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। इससे एक ओर जहां रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे, वहीं किसानों को भी प्रशिक्षित कृषि विशषज्ञों की सेवाएं और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक डॉ मुकुल कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि योजना के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा में ट्रेनिंग इंस्टीटयूट स्थापित हो गया है, जिसका बैच शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। योजना के तहत कृषि और संबद्ध विषयों में डिग्री या डिप्लोमाधारी लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत हितग्राहियों के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे। कृषि क्लीनिकों के माध्यम से फसलों/पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने और किसानो की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर किसानों को विशेषज्ञ द्वारा सलाह एवं सेवाएँ प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को मृदा स्वास्थ्य, फसल लेने के तरीके, पौधों की सुरक्षा, फसल बीमा, फसल कटाई तकनीक, पशुओं के लिए क्लीनिकल सेवाएं, चारा प्रबंधन, बाजार में विभिन्न फसलों के मूल्य आदि के संबंध में सहायता मिलेगी। इसी प्रकार एग्री-बिजनेस केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षित कृषि विशषज्ञों की सेवाएं और मार्गदर्शन किसानों को प्राप्त होगा। इनमें कृषि उपकरणों का रखरखाव और कस्टम हायरिंग, कृषि और संबन्धित क्षेत्रों की वस्तुओं और अन्य सेवाओं की बिक्री, पोस्ट-हार्वेस्टिंग प्रबंधन तथा आय सृजन और उद्यमिता विकास के लिए बाजार से संपर्क करना शामिल है। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित संबंधित विभागों अधिकारी, एलडीएम तथा बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *