उत्तर प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में शुरू करेगी नई पहल
09 अगस्त 2024, भोपाल: उत्तर प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में शुरू करेगी नई पहल – उत्तर प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र के लिए विश्व बैंक की मदद से विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी और इसके तहत कई पहल की जाएंगी जैसे किसानों को नई तकनीक सीखने के लिए विभिन्न देशों में भेजना।
कृषि विकास और ग्रामीण उद्यमिता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत, फसल उत्पादकता बढ़ाने और मूंगफली, मिर्च और हरी मटर जैसी फसलों के लिए क्लस्टर विकसित करने के साथ-साथ निर्यात को बढ़ावा देने के लिए संबंधित उद्योगों के लिए नए क्लस्टर विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
विश्व बैंक की मदद से शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य किसानों, किसान उत्पादक संगठनों और कृषि उद्यमियों को व्यापक तकनीकी सहायता और बुनियादी ढांचे तक पहुंच प्रदान करना है। कल विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की 40 प्रतिशत आबादी रहती है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य के कृषि उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान देता है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश का केवल 28 प्रतिशत का योगदान है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग चार हजार करोड़ रुपये की छह साल की इस परियोजना से किसानों, किसान समूहों, मछली किसानों और कृषि से संबंधित एमएसएमई इकाइयों को सीधे लाभ होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: