एग्री क्लीनिक, बिजनेस प्रशिक्षण प्रारंभ
04 सितम्बर 2024, रायसेन: एग्री क्लीनिक, बिजनेस प्रशिक्षण प्रारंभ – कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. स्वप्निल दुबे ने बताया कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार, मैनेज हैदरावाद के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में एग्री क्लीनिक एवं एपी बिजनेस के अंतर्गत 45 दिवसीय आवासीय 35 प्रशिक्षणार्थियों का बेंच प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण के पश्चात राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा एपी क्लीनिक का उद्योग व्यवसाय स्थापित करना हेतु रू. 20 लाख तक व्यक्तिगत परियोजना ऋण एवं एक करोड़ तक सामूहिक परियोजना ऋण दिया जाता है। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 36 प्रतिशत सब्सिडी, अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी को 44 प्रतिशत तक सथिरडी दी जाती है।
प्रशिक्षण प्रारंभ अवसर पर श्री एच. एस. सोनो लोड बैंक अधिकारी, श्री राकेश कुमार खयरेक्टर आरसेटी, डॉ. जौहरा अली सहायक पशु शल्यज्ञ, श्री जी. एस. रैकवार अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सुश्री मीना पटेल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कृषि वैज्ञानिक केन्द्र के डॉ. मुकुल कुमार, श्री रणजीत सिंह राघव, डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी, सुश्री लक्ष्मी चक्रवर्ती, डॉ. ब्रह्मानंद शुक्ला, श्री पंकज भार्गव, श्री सुनील कंथवास उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक कुमार सूर्यवंशी ने किया I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: