राज्य कृषि समाचार (State News)

मुंगावली में प्रगतिशील एवं उन्‍नत कृषकों की कार्यशाला आयोजित

27 दिसंबर 2024, अशोकनगर: मुंगावली में प्रगतिशील एवं उन्‍नत कृषकों की कार्यशाला आयोजित – प्रगतिशील किसान परम्परागत कृषि को आधुनिक तकनीक कृषि के रूप में नवीन तकनीक का उपयोग कर कृषि को लाभ का धंधा  बनाएं , साथ ही कृषि के साथ -साथ कृषि आधारित नये उद्योगों की स्थापना कर आर्थिक लाभ प्राप्‍त करने की ओर अग्रसर हो। यह बात कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने  गत दिनों जनपद पंचायत मुंगावली में आयोजित प्रगतिशील एवं उन्‍नत कृषकों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण के आयोजन अवसर पर कृषकों को संबोधित करते हुए कही।

प्रशिक्षण में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले में उन्‍नतशील कृषक आर्थिक मापदण्‍डों के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य प्रसंस्‍करण द्वारा संचा‍लित योजनाओं के तहत लाभ लेकर आमदानी  बढ़ाने  के लिये आगे  आएं , साथ ही नवीन योजनाओं के तहत समन्‍वय स्‍थापित कर कृषि आधारित उद्योगों के लिए प्रोजेक्‍ट तैयार कर अग्रिम कार्यवाही  कराएं । उन्होंने कहा कि कृषि के अलावा पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य कर उन्नतशील बनें। जिससे किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि हो सके । विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ लेकर अपने जीवन को सुखमय, खुशहाल और समृद्ध बनाए। उन्होंने कहा कि बदलाव के नए दौर से कृषि का क्षेत्र भी गुजर रहा है। अब समय आ गया है कि कृषक भी कृषि परिवेश में नई तकनीक, नवाचार, नए लाभकारी, अपरंपरागत फसल की ओर रुख करें। उन्होंने कहा कि एकीकृत कृषि कार्य समय की मांग है। अपनी आय को दोगुना करने के लिए नए फसल का प्रयोग करना जरूरी हो गया है। कृषकगण आगे आकर समृद्ध किसान समृद्ध भारत की अवधारणा को साकार करें।

Advertisement
Advertisement

 प्रशिक्षण में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन,सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ,बीज ग्राम,मिट्टी परीक्षण,फसल बीमा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विभागों द्वारा कृषि आधारित नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यमी योजना,एक जिला एक उत्पाद के संबंध में विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण में एसडीएम मुंगावली श्री आर.बी.सिन्डोस्कर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन एस नरवरिया, उप संचालक कृषि श्री के.एस.कैन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आलोक प्रताप सिंह इटोरिया,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अधिकारी श्री बी.एस.गुप्ता तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उन्नतशील कृषक उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement