कलेक्टर ने प्रगतिशील कृषकों से खेती-किसानी की चर्चा की
21 जनवरी 2025, शाजापुर: कलेक्टर ने प्रगतिशील कृषकों से खेती-किसानी की चर्चा की – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज अकोदिया क्षेत्र के ग्राम पटलावदा, कोहलिया, रानी बड़ोद का भ्रमण कर प्रगतिशील कृषकों से खेती में अपनाई जाने वाली तकनीकों की जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम कोहलिया का भ्रमण कर कृषक श्री गुलाबसिंह मेवाड़ा के खेत पर कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दलहन योजना में डाले गए मसूर फसल प्लांट का निरीक्षण किया। यहां आरवीएल-11-6 प्रजाति किस्म की मसूर लगाई गई है। इसी तरह ग्राम कोहलिया में ही किसान श्री महिपाल सिंह मेवाड़ा के खेत पर कृषि विभाग द्वारा प्रदान किये गये स्प्रिंकलर को देखा। कलेक्टर ने ग्राम रानीबड़ोद में संचालित किये जा रहे कस्टम हायरिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया।
ग्राम पटलावदा में कलेक्टर ने कृषक श्री देवेंद्र परमार द्वारा पीएमएफएमई योजना अंतर्गत डेयरी उद्योग का भी निरीक्षण किया। श्री देवेन्द्र परमार द्वारा अपने खेत पर पशुपालन के लिए एचएफ, साहीवाल तथा गिर नस्ल की 70 से 80 गाय पाली जा रही है। इन पशुओं से निकले हुए दूध से वे मावा एवं घी बनाकर विक्रय कर रहे हैं। वहीं दूध को भी खुद का ब्राण्ड बनाकर विक्रय कर रहे हैं। पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से वे बायोगैस एवं सीएनजी भी बना रहे हैं। प्राप्त होने वाली स्लरी का उपयोग खाद के रूप में कर रहे हैं। कलेक्टर ने ग्राम पटलावदा के ही कृषक श्री खामसिंह परमार के पॉली हाउस में लगाई गई खीरा फसल का भी अवलोकन किया। श्री परमार को उद्यानिकी विभाग द्वारा पॉलीहाउस लगाने के लिए अनुदान दिया गया है। श्री परमार ने बताया कि खीरा के विक्रय से उन्हें सारे खर्च काटकर एक सीजन में 7 से 8 लाख रूपये की बचत हो जाती है। कलेक्टर ने ग्राम पटलावदा के ही श्री गजेन्द्र सिंह कन्हैयालाल गवाटिया के खेत पर जाकर मल्चिंग पद्धति से लगाए गए लहसुन तथा संतरा, अमरूद एवं सीताफल की फसलों को देखा एवं कृषि विभाग द्वारा लगाए गए बायोगेस संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसानों से उनके उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार एवं प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, उपसंचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, सहायक संचालक कृषि श्री राजेश चौहान, स्थानीय सरपंच श्री राहुल परमार भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: