राज्य कृषि समाचार (State News)

सांवेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के कार्यों का हुआ  शुभारंभ

27 मार्च 2025, इंदौर: सांवेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के कार्यों का हुआ  शुभारंभ – जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का तीन स्थानों पर कार्यों का शुभारंभ किया। 3046.99 करोड़ रूपये की  इस परियोजना में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 189 गांवों को सिंचाई के लिए खेतों में पानी मिलेगा।

ग्राम कंपेल, पिवडाय एवं पीपल्दा में कार्य शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंओर विकास के कार्य हो रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के हर एक किसान के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नर्मदा मैया मध्यप्रदेश ही नहीं राष्ट्र का गौरव है। हमारे राष्ट्र की आत्मा हमारे गाँव में बसती है। जल है तो कल है, जल है तो जीवन है। उन्होंने कहा कि यह अहिल्या माता का प्रताप है, जो उसी की बुनियाद पर नर्मदा का जल हर खेत को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान राऊ विधायक श्री मधु वर्मा, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, श्री देवराज सिंह परिहार, श्री रवि रावलिया, जनपद अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह सिसोदिया, श्री वीनू चौधरी, श्री मुरली व्यास, जिला पंचायत सदस्य श्री रामेश्वर चौहान, श्री ब्रजमोहन राठी सहित अन्य उपस्थित थे।

श्री सिलावट ने बताया कि इस परियोजना से पिवडाय में 1222 हेक्टेयर, कंपेल में 2136 हेक्टेयर तथा पीपल्दा में 1100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। आगामी दो वर्षों में इस परियोजना का कार्य पूर्ण कराया जाकर किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से सिंचाई के लिए 226 ग्राम लाभान्वित होंगे, जिसमें  इंदौर जिले की खुडैल तहसील के 46 गांव, कनाडिया तहसील के 26 और सांवेर तहसील के 80 ग्रामों के किसानों के खेतों में पानी पहुँचेगा और यहां के किसान लाभान्वित होंगे।

सांवेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना –  मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि सांवेर माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की लागत राशि 3046.99 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 05 अगस्त 2021 को शासन स्तर से प्राप्त हुई। इस परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय ग्राम बड़ेल के समीप से 31 क्यूमेक्स जल का उद्वहन किया जायेगा। जिसमें से 28 क्यूमेक्स जल 80,000 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई के प्रयोजन एवं 3 क्यूमेक्स जल उद्योग एवं पेयजल प्रयोजन हेतु उपयोग किया जायेगा।

इस परियोजना से सिंचाई के लिए 226 ग्राम लाभान्वित होंगे। जिसमें इंदौर जिले अंतर्गत तहसील खुडैल के 46 ग्राम, (20145 हेक्टेयर), तहसील कनाडिया के 26 ग्राम, (9065 हेक्टेयर) एवं तहसील सांवेर के 80 ग्राम, (लगभग 35576 हेक्टेयर), क्षेत्र लाभान्वित होंगे एवं खरगोन जिले अंतर्गत तहसील बड़वाह के 51 ग्राम (9336 हेक्टेयर), तहसील सनावद 16 ग्राम, (3664 हेक्टेयर) क्षेत्र लाभांवित होंगे तथा उज्जैन जिले अंतर्गत तहसील उज्जैन ग्रामीण के 7 ग्राम (2214 हेक्टेयर) क्षेत्र लाभान्वित होंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements