राज्य कृषि समाचार (State News)

क्या रहेगा मौसम का हाल, किसान भाई दे ध्यान

28 फ़रवरी 2025, भोपाल: क्या रहेगा मौसम का हाल, किसान भाई दे ध्यान – मौसम का परिवर्तन देखने को मिल रहा है और इसका ध्यान किसान भाईयों को भी रखना जरूरी है ताकि  मौजूदा फसल आदि को नुकसान होने से बचाया जा सके।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके कारण उत्तरी पाकिस्तान और भारतीय हिमालयी क्षेत्र में नमी का प्रवाह बढ़ेगा। अरब सागर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में  नमी पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से- उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश आगामी कुछ घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में भी ऐसी स्थिति रह सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में   तथा हिमाचल प्रदेश में  कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश/बर्फबारी हो सकती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements