राज्य कृषि समाचार (State News)

पोषण संवेदनशील खेती विषय पर वेबिनार 9 मार्च को

08 मार्च 2024, इंदौर: पोषण संवेदनशील खेती विषय पर वेबिनार 9 मार्च को – कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत और जियोलाइफ एग्रीटेक इंडिया प्रा लि के संयुक्त तत्वावधान में  ‘पोषण संवेदनशील खेती ‘ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आगामी 9 मार्च को शाम 4 बजे आयोजित किया गया है। मुख्य वक्ता श्री विनोद लाहोटी, सीएमडी एवं सुश्री निधि लाहोटी ,डायरेक्टर (एनपीडी) जियोलाइफ ग्रुप होंगे। वेबिनार का संचालन श्री सचिन बोंद्रिया ,निदेशक, कृषक जगत करेंगे।

इस वेबिनार में पोषण संवेदनशील खेती विषय पर वक्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।अतः किसानों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों। इस वेबिनार में फेसबुक और ज़ूम के माध्यम से भी जुड़ा जा सकता है।

पंजीकरण करायें / Register in advance for this webinar:
https://forms.gle/GFCgur26wJcqZEZx8

फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/

जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए
https://us06web.zoom.us/j/86916941084?pwd=ffxWw7YcRJlSuQ6nogV88lUb9LFyb7.1

जूम आईडी पास कोड
मीटिंग आईडीः 869 1694 1084
पास कोड
: 12345

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements