कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स का कृषि में योगदान पर वेबिनार
18 जून 2022, भोपाल । कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स का कृषि में योगदान पर वेबिनार – भा.कृ.अनु.परि.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के क्रम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक राष्ट्रीय अधिवेशन जिसका विषय ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स का कृषि में योगदान’ का आयोजन गत दिनों संस्थान में ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. ए.के.पात्रा, निदेशक, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान,भोपाल उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ.पात्रा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स का कृषि में योगदान विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। यह जानकारी डॉ. मनोज त्रिपाठी द्वारा दी गई।
महत्वपूर्ण खबर: सुमिल के दो नए उत्पाद ट्रिओन जेडएफएस और ब्लैक बेल्ट लांच