विदिशा कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
05 अक्टूबर 2024, विदिशा: विदिशा कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा – कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्यारसपुर एवं बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर क्रियान्वित शासकीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने खासकर सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले खाद वितरण व्यवस्था व भण्डारण इत्यादि का अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने समिति प्रबंधकों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद वितरण व्यवस्था पूर्ण पारदर्शी और सुलभ हो। वितरण व्यवस्था में कहीं भी त्रुटि ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसानों अथवा अन्य स्त्रोतो से खाद वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी की सूचनाएं प्राप्त हुई, तो संबंधितों पर आर्थिक व कठोर दण्डात्मक दोनों कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने लगधा सेवा सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। समिति प्रबंधक के सेवानिवृत्त हो जाने पर उक्त समिति के संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर त्योंदा की समिति से कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । आपने भ्रमण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सोसायटी , खाद गोदाम का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ग्यारसपुर एवं बासौदा एसडीएम के अलावा विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: