राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि सांख्यिकी में सुधार की योजना में पंजाब को भी किया शामिल

केंद्रीय कृषि मंत्री ने फसल विविधीकरण एवं जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का दिया सुझाव 

19 जुलाई 2024, नई दिल्ली: कृषि सांख्यिकी में सुधार की योजना में पंजाब को भी किया शामिल – केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ क्रमवार बैठकों की कड़ी में आज दिल्ली स्थित कृषि भवन में पंजाब के कृषि  मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुदियां के साथ बैठक हुई। इस दौरान राज्य में खेती-किसानी के विकास को लेकर विविध विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। श्री चौहान ने, पंजाब द्वारा रखे गए राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण से संबंधित  प्रस्ताव पर मंत्रालय की ओर से मंजूरी का पत्र पंजाब के मंत्री को बैठक में दिया।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से दिये गये पत्र के अनुसार कृषि सांख्यिकी में सुधार (आईएएस) योजना में पंजाब को भी शामिल करते हुए एसएएसए के तहत परियोजना निगरानी इकाई (पीएमयू) स्थापित करने की अनुमति दी गई है। इस योजना के अंतर्गत आईएएस के कार्यों में शामिल कर्मचारियों के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता के साथ धनराशि जारी की जाती है।

बैठक में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन पर  चर्चा हुई और इस बात पर जोर दिया गया कि पर्यावरण के हित में इस दिशा में और भी गंभीरता से काम किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को ड्रेगन फ्रूट, कीनू आदि उगाने  सहित बागवानी एवं अन्य फसलों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि पराली की समस्या कम  हो और किसानों की आमदनी भी बढ़ सके।

बैठक में कृषि सचिव श्री संजीव चोपड़ा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements