सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में युवा दिवस पर लाडली बहनों को राहत: जनवरी माह की राशि खातों में होगी जमा

11 जनवरी 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में युवा दिवस पर लाडली बहनों को राहत: जनवरी माह की राशि खातों में होगी जमा – स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जनवरी को लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहनों के खातों में जनवरी माह की अनुदान राशि अंतरित करेंगे। यह सिंगल क्लिक के माध्यम से कालापीपल, जिला शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार युवा दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ कर रही है। इस मिशन का उद्देश्य युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और समाज व राज्य की प्रगति में भागीदार बनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा का सदुपयोग समाज के उत्थान में करने की अपील की।

लाडली बहना योजना की राशि का वितरण

12 जनवरी को मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की जनवरी माह की राशि पात्र महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही है। योजना के तहत प्रत्येक माह पात्र महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए नई पहलें

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में बैकलॉग पदों को भरने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी एक वर्ष में पीएससी के तहत पिछले तीन वर्षों से लंबित पदों को भरने के लिए तीन अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। इससे युवाओं को कौशल उन्नयन और प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। रीवा, उज्जैन और अन्य स्थानों पर स्थापित आईटी पार्क भी युवाओं को राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव

मध्यप्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचारों पर जोर देते हुए राज्य सरकार ने 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए हैं। आयुर्वेद, एलोपैथी और होम्योपैथी के क्षेत्र में नए कॉलेज खोले जा रहे हैं। पीपीपी मॉडल के तहत अगले दो वर्षों में 25 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक और शासकीय क्षेत्र में भर्ती प्रक्रियाओं को तेज किया गया है, जिससे युवाओं को अधिक अवसर मिल सकें। इस युवा दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास युवाओं को सशक्त बनाना और महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्थिरता लाना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements