लंपी रोग से बचाव हेतु गौशाला में टीकाकरण किया
03 सितम्बर 2025, विदिशा: लंपी रोग से बचाव हेतु गौशाला में टीकाकरण किया – कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने जिले की सभी गौशालाओं के पशुओं की बेहतर देखभाल हो साथ ही समय चक्र अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देशों के अनुपालन में जारी कार्यवाही की जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक डॉ के एन शुक्ला ने बताया कि गंजबासौदा विकासखंड के ग्राम कालापाठा में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आज पशुपालन विभाग द्वारा लंपी स्किन डिजीज से बचाव हेतु व्यापक टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन किया गया। इस अभियान के तहत सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी घटेरा श्री ए.के. शर्मा द्वारा गौशाला में संरक्षित सभी गौवंश का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि – “लंपी रोग पशुओं में तेजी से फैलने वाला वायरल संक्रमण है। समय पर टीकाकरण ही इससे बचाव का सबसे कारगर उपाय है। इस अभियान से गौवंश सुरक्षित रहेंगे और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा।” गौशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा – “पशुपालन विभाग द्वारा समय-समय पर दी जा रही सेवाएँ हमारे लिए अत्यंत लाभकारी हैं। हम विभाग के आभारी हैं कि उन्होंने गौवंश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।” साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में ऐसे ही सहयोगात्मक अभियान जारी रहें, जिससे जिले की सभी गौशालाएँ लंपी जैसी संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: