खंडवा में सहकारी समितियों तथा विपणन संघ द्वारा यूरिया खाद वितरित होगा
07 दिसंबर 2024, खंडवा: खंडवा में सहकारी समितियों तथा विपणन संघ द्वारा यूरिया खाद वितरित होगा – रबी सीजन में यूरिया खाद की जिले में मांग अनुसार चार रैक में से तीन रैक खंडवा रैक पॉइंट पर लग चुकी हैं। जिसमें इफको कम्पनी का यूरिया 2660 मे. टन, कोरोमंडल कंपनी का यूरिया 1300 मे. टन एवं एचयूआरएल कंपनी का यूरिया 2457 मे. टन, कुल यूरिया 6417 मे. टन जिले के गोदामों एवं समितियों में भण्डारण कराया जा चुका है।
जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में श्रीराम फर्टिलाइजर की एक रैक लगभग 2551.50 मे. टन यूरिया की एक दो दिन में लगना प्रस्तावित है, जिससे जिले के कृषकों की मांग अनुसार सहकारी समितियों तथा विपणन संघ के नगद विक्रय केन्द्रों के माध्यम से वितरण किया जावेगा। वर्तमान में जिले में समितियों एवं विपणन संघ भण्डारण केन्द्रों पर यूरिया 1232 मे. टन, पोटाश 1078 मे. टन, डीएपी 494 मे. टन, कॉम्प्लेक्स 1134 मे. टन एवं अन्य उर्वरक मिलाकर 8313 मे. टन वितरण हेतु भण्डारित है।
रबी सीजन में खंडवा जिले में समितियों एवं विपणन संघ के भंडारण केंद्र से किसानों को उनकी मांग अनुसार रासायनिक उर्वरकों का वितरण निरंतर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है एवं खाद की कमी या वितरण संबंधी कोई विपरीत स्थिति निर्मित नहीं हुई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: