संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
20 फ़रवरी 2025, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा – संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठन किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन, किसान मजदूर सभा, भारतीय किसान मजदूर सेना और किसान सभा अजय भवन ने आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय इंदौर पर प्रदर्शन किया और एसडीएम श्री गोपाल वर्मा को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन के बाद संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठन के प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम श्री गोपाल वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कई मांगें रखी गई, जिनमें मंडी सचिव को तत्काल इंदौर से हटाने,इंदौर जिले में आउटर रिंग रोड, अहिल्या पथ योजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने , चोइथराम मंडी, छावनी अनाज मंडी एवं लक्ष्मी नगर अनाज मंडी की बाउंड्री ठीक कराने ,चोइथराम मंडी में किसानी टीन शेडों पर से अवैध कब्जा हटाने , गेट नंबर 2 और 3 के सामने से अवैध पार्किंग हटाने ,चोइथराम मंडी में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने,मंडी में कई दुकानों पर बने अवैध कोल्ड स्टोर पर कार्रवाई करने ,सार्वजनिक शौचालयों पर अवैध कब्जा करके वहां खोली गई दुकानें हटाने ,.मंडी के चुनाव जल्द कराने ,लोहा मंडी की ओर का गेट बंद कर वहां अतिक्रमण कर बने गोदाम को हटाने , किसानों को मंडी में भोजन कैंटीन की सुविधा देने ,लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में मौजूद अवैध झोपड़पट्टियों को हटाने ,तीनों प्रमुख मंडियों में बंद आरओ वाटर कूलर चालू करवाने ,लक्ष्मी नगर व छावनी अनाज मंडी में 10 टन के दो बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे लगवाने ,मंडियों में हम्माली की दरों के फ्लेक्स बैनर लगाने और फसल बिक जाने के तुरंत बाद बिल बनाकर किसानों को नकद भुगतान सुनिश्चित करने जैसी मांगें शामिल हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल और प्रमोद नामदेव, अरुण चौहान रुद्रपाल यादव, मुन्नालाल कौशल ने किया। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक दलों ने तय किया है कि यदि मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तथा भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं के जिम्मेदार मंडी सचिव को नहीं हटाया गया तो इंदौर जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: