मध्य प्रदेश के 31 जिलों में धान उपार्जन की अवधि तीन दिन बढ़ी
01 जनवरी 2025, नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के 31 जिलों में धान उपार्जन की अवधि तीन दिन बढ़ी – राज्य शासन ने बारिश की वजह से नरसिंहपुर सहित प्रदेश के 31 जिलों में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अवधि तीन दिन बढ़ा दी है। इन जिलों के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से अब 23 जनवरी तक धान का उपार्जन किया जायेगा। इस बारे में शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसके पहले धान उपार्जन की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई थी।
शासन द्वारा प्रदेश के जिन जिलों में धान उपार्जन की अवधि तीन दिन बढाने का निर्णय लिया गया है, उनमें जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मण्डला, डिण्डौरी, बालाघाट, सिवनी, छिन्दवाड़ा, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रायसेन, सीहोर, विदिशा, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिण्ड, सागर, दमोह एवं पन्ना जिला शामिल है।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा बारिश को देखते हुये इन जिलों में अभी तक उपार्जित की गई धान के सुरक्षित भंडारण के मद्देनजर 30 और 31 दिसम्बर तथा 1 जनवरी को धान की खरीदी को स्थगित कर दिया गया है। शासन द्वारा इन तीन दिनों के लिये किसानों द्वारा बुक किये गये स्लॉट की वैधता अवधि भी पाँच दिनों के लिये बढ़ाई गई है। इन जिलों के किसान अब 2 जनवरी से उपार्जन केंद्रों पर धान का विक्रय कर सकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: