खंडवा पशु विभाग को कई योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि मिली
04 जनवरी 2025, खंडवा: खंडवा पशु विभाग को कई योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि मिली – पशुपालन एवं डेयरी विभाग खंडवा ने अपनी वार्षिक प्रगति के विवरण में बताया है कि आचार्य विद्या सागर डेयरी योजना में 43 प्रतिशत, नंदी शाला योजना में शत प्रतिशत, समोन्नत मुर्रा पाड़ा योजना में शत प्रतिशत, बैंक ऋण एवं अनुदान योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है।
दूध, अंडा, मांस उत्पादन में भी उल्लेखनीय उपलब्धि मिली है। पशु पालकों की आय में भी वृद्धि हुई है। चलित पशु चिकित्सा इकाई भी कार्यरत है। पशु कृत्रिम गर्भाधान में सोरटेड सीमन का उपयोग किया जाता है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन, बकरी पालन में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
पशुओं में रोग नियंत्रण हेतु टीकारण में 93.33 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है। पशुपालकों को घर पहुंच सुलभ पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार खंडवा जिले में दुग्ध संकलन 13 हजार 400 लीटर प्रतिदिन से बढ़कर 16 हजार लीटर प्रतिदिन हो गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: