राज्य कृषि समाचार (State News)

फर्जी पते पर उर्वरक बनाने के मामले में दो गिरफ्तार

05 सितंबर 2020, इंदौर। फर्जी पते पर उर्वरक बनाने के मामले में दो गिरफ्तार फर्जी पते पर उर्वरक बनाने वाली अक्षित बॉयोटेक एन्ड केमिकल्स कम्पनी पर गत दिनों क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों सुनील जुनेजा और समीर खान को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आरोपी अपने उत्पादों पर अन्य स्थानों के फर्जी पते के लेबल चिपकाकर उसे बेच रहे थे.

महत्वपूर्ण खबर : बागवानी किसानों को इंतजार

Advertisement
Advertisement

पुलिस थाना लसूड़िया में दर्ज़ एफआईआर के अनुसार गत दिनों एस.आर. कम्पाउंड लसूड़िया मोरी , देवास नाका, इंदौर स्थित अक्षित बॉयोटेक एन्ड केमिकल्स पर मारे गए छापे में बड़ी संख्या में फ़्लोरा बायो प्रमोटर्स एवं अमेज ह्यूमिक नामक उत्पाद के ए.बी. केमिकल , कृष्ण अपार्टमेंट ,6 मिथाकली रोड़, अंकलेश्वर गुजरात के पते लिखे रैपर ,लेबल और पेम्फलेट मिले जो उत्पादों पर चिपकाए जा रहे थे.इसी तरह अल्ट्रा धूम , अल्टीमेट क्लोरिंग वूस्टर में अक्षित बॉयोटेक एन्ड केमिकल के लेबल चिपकाए जा रहे थे.जिन पर पता अभिनव अपार्टमेंट, अंध रोड़, पुणे का लिखा था.इसके अलावा यहां बनने वाले उत्पादों गोल्डज्वाइम एल.सुपर्ब स्टीक,मैक्स प्लस आदि का फर्जी पते पर निर्माण होना पाया गया.जबकि अक्षित बॉयोटेक का स्थापना पंजीयन प्रमाणपत्र पर 203 , एस.आर. कम्पाउंड , देवास नाका , इंदौर का पता पाया गया.इस प्रकार आरोपीगण अपना उत्पाद बेचकर लोगों और फुटकर विक्रेताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.पुलिस ने आरोपी सुनील पिता केदारनाथ जुनेजा , निवासी निपानिया इंदौर और समीर उर्फ़ मोहसिन पिता मुश्ताक खान , निवासी 136 ,तेज़ नगर, खजराना , इंदौर के खिलाफ भा.द.सं 1860 की धारा 420 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज़ कर मामला विवेचना में लिया गया है .

Advertisements
Advertisement5
Advertisement