मूंग उपार्जन में अनियमितता की जांच में सहयोग हेतु दल गठित
07 जनवरी 2025, जबलपुर: मूंग उपार्जन में अनियमितता की जांच में सहयोग हेतु दल गठित – ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द के उपार्जन में अमरलता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सियाराम वेयरहाउस मंडली द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच में पुलिस के सहयोग के लिए कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने छह सदस्यों के जांच दल गठित किया है।
जांच दल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिहोरा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिहोरा, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, महाप्रबंधक जिला लीड बैंक, जिला विपणन अधिकारी एवं जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को शामिल किया गया है। ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन में किसानों को भुगतान में अनियमितता किये जाने की यह शिकायत समाधान ऑनलाइन में सामने आई थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रकरण में मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच करने तथा वास्तविक किसानों को उनकी उपज की कीमत का भुगतान करने के निर्देश दिये थे। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा जांच की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जांच दल का गठन पुलिस द्वारा की जा रही जांच की कार्यवाही में सहयोग के लिए किया गया है। महोली के कृषक श्री अजय पटेल द्वारा सीएम समाधान ऑन लाइन में की गई शिकायत में बताया गया था कि अमरलता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सियाराम वेयर हाउस द्वारा मूंग उपार्जन में वास्तविक किसानों की बजाय फर्जी किसानों को भुगतान किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: