किसानों को सफेद सोने के मिल रहे है अच्छे भाव
24 जनवरी 2025,भोपाल: किसानों को सफेद सोने के मिल रहे है अच्छे भाव – देश के जो किसान कपास का उत्पादन कर बाजारों में बेचने के लिए अभी जा रहे है उन्हें अच्छे भाव मिल रहे है. बता दें कि कपास को सफेद सोना भी कहा जाता है.
किसानों को मंडी में कपास का अच्छा भाव मिल रहा है. अभी कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रही है. मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए सरकार ने मीडियम स्टेपल कॉटन की एमएसपी 7121 रुपये प्रति क्विंटल तय की हुई है और लॉन्ग स्टेपल कॉटन के लिए 7521 रुपये एमएसपी तय की गई है. मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में कपास के बुवाई क्षेत्र और उत्पादन में कमी देखने को मिल रही है, जिसका असर कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है.
भारतीय कपास निगम किसानों से एमएसपी पर कॉटन की खरीद करता है. इस साल कॉटन का उत्पादन 25.96 लाख गांठ तक कम होने का अनुमान है. एक गांठ का वजन 170 किलोग्राम होता है. मार्केटिंग सीजन 2023-24 में 325.22 लाख गांठ कपास उत्पादन दर्ज किया गया था, जबकि मार्केटिंग सीजन 2024-25 में उत्पादन घटकर 299.26 लाख गांठ पर रहने का अनुमान है. इस वजह से इस साल कॉटन की कीमतें एमएसपी से ज्यादा ही रहने की संभावना है. महाराष्ट्र देश का प्रमुख कॉटन उत्पादक राज्य है. यहां की मंडियों में कॉटन का भाव भी कीमतें बढ़ी रहने का इशारा कर रहा है.
कपास की सरकारी खरीद प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हुई थी जो जारी है. आंकड़ों से पता चलता है कि देशभर की मंडियों में जितनी कपास की आवक पहुंची है उससे आधी खरीद हो सकी है. जनवरी की शुरुआत तक न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी दर पर कपास की खरीद 63 लाख गांठ तक पहुंची है. जबकि, इससे दोगुनी मात्रा में किसान कपास उपज लेकर मंडियों में पहुंचे हैं. सबसे ज्यादा कपास खरीद तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात से की गई है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: