हिमाचल के सोलन मंडी में लहसुन के मिल रहे बेहतर दाम- 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा लहसुन
02 सितम्बर 2024, भोपाल: हिमाचल के सोलन मंडी में लहसुन के मिल रहे बेहतर दाम- 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा लहसुन – हिमाचल के सोलन मंडी में लहसुन के बेहतर दाम 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा लहसुन सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों लहसुन के बेहतर दाम किसानों को मिल रहे है। 200 से 300 प्रति किलो तक लहुसन बिक रहा है। जिस से किसानों की चांदी हो रही है ।
इस मर्तबा सोलन मंडी में रिकॉड 45 हजार कविंटल सी अधिक बिक चुका है। जो विगत वर्ष से कहीं अधिक है व अभी भी लहसुन बड़ी मात्रा में बिकने को रोजाना पहुंच रहा है। एपीएमसी के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार लहसुन ने पिछले सभी रिकॉड तोड़ दिए है। उन्होंने कहा कि 45 हजार कविंटल से अधिक लहसुन मंडी में पहुंचा है जिसका कुल व्यपार 55 करोड़ से अधिक का हो चुका है । व अभी भी नियमित रूप से लहसुन मंडी में पहुंच रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: