राज्य कृषि समाचार (State News)

22 किसानों को भुगतान नहीं करने पर व्यापारी गिरफ्तार

7 जनवारी 2021, भोपाल। 22 किसानों को भुगतान नहीं करने पर व्यापारी गिरफ्तार देवास जिले में किसानों को उनकी उपज का क्रय मूल्य भुगतान न करने के कारण पुलिस द्वारा दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया। अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव को देवास, हरदा, सीहोर एवं होशंगाबाद जिले के 22 किसानों ने एक संयुक्त ज्ञापन में एक शिकायत की थी कि व्यापारी खातेगांव निवासी सुरेश खोजा एवं नारायण खोजा द्वारा मूंग एवं डालर चना उपज क्रय की गई थी। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 73 लाख 87 हजार 700 रूपये अनुमानित है, का भुगतान किसानों को व्यापारियों द्वारा नहीं किया गया।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (सम्वर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। फरार आरोपी व्यापारी सुरेश एवं पवन को पुलिस द्वारा धारा 420, 34 के तहत उन व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही कर इंदौर से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में व्यापारियों से उक्त राशि की वसूली एवं अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *