राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित

23 मार्च 2024, जयपुर: राजस्थान में ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित – राजस्थान के कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय उर्जा दक्षता एवं उर्जा संरक्षण प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. सुरेश कुमार निदेशक प्रसार शिक्षा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने कहा कि कृषि में सौर उर्जा का उपयोग बढ़ाकर किसान उर्जा संरक्षण कर सकता है। डॉ. कुमार ने केन्द्र पर लगे सोलर ड्रायर से फल एवं सब्जीयों को सुखाकर एवं पत्तियों (मोरिंगा, कसुरी मैथी, मेंहदी) का मुख्य संवर्धन कर आय में बढोतरी कर सकते हैं। उन्होंने बायो गैस इकाई से चुल्हा व बिजली जला कर उर्जा संरक्षण करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। डॉ. धर्मेन्द्र सिंह भाटी प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानों को सौर उर्जा संयत्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. दिनेश आरोड़ा प्रभारी कृषि अनुसंधान उप केन्द्र ने समन्वित कृषि प्रणाली अपनाकर उर्जा संरक्षण की चर्चा की। डॉ. के. जी. छीपा उपनिदेशक आईपीएम ने किसान हित की चर्चा की। श्री सतीश चौहान सहायक निदेशक उद्यान ने सौर उर्जा संयंत्र लगाने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. श्याम कुमार शर्मा प्राध्यापक कृषि विज्ञान केन्द्र, डॉ. राघवेन्द्र पोरवाल ने भी उर्जा संरक्षण पर चर्चा की। कार्यक्रम में श्रीमती सुमित्रा चौधरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक कृषक महिलाओं व कृषकों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement