राज्य कृषि समाचार (State News)

भारत के टॉप 5 कृषि विश्वविद्यालय

27 सितम्बर 2023, नई दिल्ली: भारत के टॉप 5 कृषि विश्वविद्यालय – शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने 2023 के लिए भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है।

एनआईआरएफ के लिए रैंकिंग मापदंड पांच मुख्य पैरामीटर शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं- (1) शिक्षण, सीखना और संसाधन, (2) अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, (3) स्नातक परिणाम, (4) आउटरीच और समावेशिता और (5) सहकर्मी धारणा ।

Advertisement
Advertisement
भारत के टॉप 5 कृषि विश्वविद्यालय

एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार भारत में टॉप 5 कृषि विश्वविद्यालयों की पूरी सूची गुणवत्ता स्कोर के साथ इस प्रकार हैं-

रैंकनामशहरराज्यगुणवत्ता स्कोर
1भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थाननई दिल्लीदिल्ली83.16
2आईसीएआर – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थानकरनालहरयाणा70.45
3पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियानालुधियानापंजाब65.98
4बनारस हिंदू विश्वविद्यालयवाराणसीउत्तर प्रदेश63.68
5तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालयकोयंबटूरतमिलनाडु61.71
भारत के टॉप 5 कृषि विश्वविद्यालय

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement