एमएसपी देने की मांग को लेकर हजारों किसान सड़कों पर उतरे
27 सितम्बर 2024, भोपाल: एमएसपी देने की मांग को लेकर हजारों किसान सड़कों पर उतरे – मध्य प्रदेश के खरगोन में किसान मजदूर महासंघ की अगुवाई में हजारों किसान सड़कों पर उतरे. किसानों ने फसल के दाम पर एमएसपी देने की मांग को लेकर प्रभावी रैली निकाली. ये किसान पैदल और ट्रैक्टरों से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का की मौजूदगी में अनाज मंडी से लेकर एक बड़ी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसान रैली के दौरान फसलों के लाभकारी दाम को लेकर बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. सोयाबीन, कपास, मिर्च सहित अन्य फसलों पर एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का आक्रोश देखा गया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान सम्मान निधि 24 हजार और कपास का मूल्य 15 हजार क्विंटल करने की मांग की.
इसके बाद शिवकुमार कक्का ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मीडिया से कहा कि मध्य प्रदेश और देश का अन्नदाता दुखी है. अगर अब सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो हम दिल्ली में बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. इसकी तैयारी चल रही है. किसान राष्ट्रीय स्तर पर सत्याग्रह करेगा. वह अब केंद्र सरकार से आर पार की निर्णायक लड़ाई के मूड में है. किसान गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की अगुवाई में भोपाल कूच करेंगे. शिवकुमार कक्का ने कहा कि लोकतंत्र में सत्याग्रह ही एक अधिकार मिला है. फसलों के दाम को लेकर पंजाब में चल रहा आंदोलन अब पूरे देश में फैलेगा.
गौरतलब है कि पूरे मध्य प्रदेश के किसान एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 20 सितंबर को भी किसानों ने पूरे प्रदेश की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था. हजारों किसानों ने कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा के मद्देनजर ट्रैक्टर की महारैली की थी. किसानों ने सरकार से सोयाबीन 6 हजार रुपये, गेहूं 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की. भोपाल में ये यात्रा रातीबड़ चौराहे से शुरू हुई. इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने भाग लिया था. यह रैली रातीबड़ से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची थी.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: