खाद वितरण और आवंटन के होंगे पुख्ता इंतजाम- कलेक्टर बालाघाट
30 दिसंबर 2024, बालाघाट: खाद वितरण और आवंटन के होंगे पुख्ता इंतजाम- कलेक्टर बालाघाट – जिले के किसानों को जनवरी व फरवरी माह में जरूरत पड़ने वाले उर्वरक के वितरण और आवंटन के सम्बंध में प्रशासन पहले से ज्यादा सक्रिय हो गया है। साप्ताहिक रूप से जिला अधिकारियों के साथ होने वाली टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बैठक की शुरुवात किसानों को खाद वितरण के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। जिले में खाद भंडारण, आवक, मांग और वितरण के सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने कृषि विभाग से अपडेट डेटा मांगा। इसके अलावा उन्होंने जिले में धान खरीदी के संबंध में खाद्य, सहकारिता, वेयर हाउस और नागरिक आपूर्ति से दो दिनों में हुए परिवहन और समिति स्तर पर शेष रहें धान की समीक्षा की। डीएम नॉन श्री कटारे ने बताया कि सोमवार को 339 ट्रक लगाए गए है। जिले में अब और ज्यादा तेजी से उठाव प्रारम्भ हो जाएगा।
जनवरी में डीएपी और फरवरी में यूरिया के वितरण प्रबंधन की जिम्मेदारी कृषि और मार्केटिंग की- कलेक्टर श्री मीना ने उर्वरक की मांग और वितरण के सम्बंध में कृषि उपसंचालक श्री खोब्रागड़े से जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही 2500 मेट्रिक टन की एक रैक प्राप्त हुई है। जिसमें से 75 से 80 प्रतिशत सोसायटियों में पहुँचाया जाएगा।शेष निजी फर्म को दिया जाएगा। जिले में अभी 1709 एमटी डीएपी और 5200 एमटी यूरिया की उपलब्ध है।डीएपी की जनवरी में और यूरिया की फरवरी में आवश्यकता होगी। कलेक्टर श्री मीना ने कहा मार्केटिंग और कृषि विभाग अपने अमले के साथ तैनात रहें। कही भी डबल लॉक में अतिरिक्त पॉइन्ट बनाने की जरूरत है तो खोलें। दो विभाग ज्यादा कॉन्फिडेंट न रहें। निगरानी और विपरीत परिस्थियों में वितरण के लिए तैयार रहे।
एक दिन में 1 लाख 76 एमटी धान का हुआ परिवहन– धान परिवहन को और गति देने के लिए कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जो वाहन धान परिवहन में लग रहें है। उन वाहनों की जानकारी पूर्व से ही केंद्र प्रभारी को दी जाए। ताकि प्रभारी समय पर अपनी हम्माल आदि की तैयारी कर लेवे। साथ ही समिति स्तर पर धान के उठाव को प्राथमिकता दी जाए । धान उठाव की गैप को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग मिलर्स और परिवहनकर्ताओं से समन्वय करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: