राज्य कृषि समाचार (State News)

 विदिशा में कृषि विकास प्लान के कार्यो की समीक्षा हुई

27 दिसंबर 2024, विदिशा: विदिशा में कृषि विकास प्लान के कार्यो की समीक्षा हुई – कलेक्टर श्री  रोशन  कुमार सिंह ने विदिशा जिले में कृषि सहित अन्य  सम्बद्ध  विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक  कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित कर  विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिशा की बैठक में दिए गए  निर्देशों  के अनुसार विदिशा जिले को कृषि के क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु किए जाने वाले  प्रबंधों, उपायों के अनुसार क्रियान्वयन के लिए वार्षिक, पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार की  जाए ।

कलेक्टर श्री सिंह ने अब तक विभागवार क्या तैयारियां की गई है कि पृथक-पृथक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विजन डाक्यूमेंट के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि को आगामी बैठक के आयोजन पूर्व सभी विभाग क्रमशः उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता,  को -ऑपरेटिव, सिंचाई, ऊर्जा, मंडी, नाबार्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय सहित अन्य  विभागों की संयुक्त जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने वार्षिक एक्शन प्लान में तमाम बिन्दु समाहित हो ताकि किसी भी  क्लस्टर में  क्रियान्वयन के दौरान अवरोध ना हो। होने वाली प्लानिंग में मौलिक, भौगोलिक परिस्थितियों को समाहित करते हुए प्रति परिवार आमदनी में वृद्धि होने के उपाय स्पष्ट रूप से  रेखांकित किए जाएं ।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने वार्षिक प्लान तैयार करने के संबंध में निर्देशित किया है कि विकासखण्ड स्तरों पर कार्यशालाएं आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्षिक प्लान में सम्मिलित होने वाली बिन्दुओं पर चर्चा कर समाहित करने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के नेतृत्व में क्रियान्वित किया जाएगा, किन्तु अन्य सभी विभाग भी इन खण्ड स्तरीय कार्यशालाओं में शामिल होकर विभाग से संबंधित  सुझावों  को अमल करेंगे। हरेक विकासखण्ड में इस प्रकार के आयोजन के उपरांत जिला स्तरीय कार्यशाला में एकजाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी वार्षिक एक्शन प्लान में स्थान मिल सकें और डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान सभी के सुझावों से  सराबोर हो। इस दौरान  बैंकों  के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खण्ड स्तरीय कार्यशालाओं में सहकारिता बैंक समिति के सदस्यों को भी उपस्थित होने के प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए  को -ऑपरेटिव  बैंक के सीईओ को निर्देशित किया गया ।

पुस्तिका का विमोचन –   कलेक्टर श्री  रोशन कुमार सिंह ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई पुस्तिका संभाव्यता युक्त ऋण योजना वर्ष 2025-26 का विमोचन किया। नाबार्ड की जिला प्रबंधक श्रीमती जसप्रीत कौर ने क्रेडिट प्लान के संबंध में जानकारियां साझा की।

Advertisement8
Advertisement

इस बैठक में  को -आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ एनके शुक्ला,  कृषि  उप संचालक श्री केएस खपड़िया, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जी गिरवाल, नाबार्ड बैंक के जिला प्रबंधक श्रीमती जसप्रीत कौर, लीड बैंक ऑफिसर श्री बीएस बघेल के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा के प्रतिनिधि और प्रगतिशील कृषक श्री थान सिंह यादव समेत अन्य मौजूद  थे ।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement