डबरा में किसान एग्रीटेक का बीज विक्रय लाइसेंस निलंबित, स्टॉक और रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गईं
20 दिसंबर 2025, भोपाल: डबरा में किसान एग्रीटेक का बीज विक्रय लाइसेंस निलंबित, स्टॉक और रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गईं – बीज नियंत्रण आदेश का उल्लंघन एवं विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर बुजुर्ग रोड डबरा स्थित किसान एग्रीटेक का बीज विक्रय लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। लायसेंसिंग प्राधिकारी (बीज) सह उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास रणवीर सिंह जाटव द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। उप संचालक कृषि श्री जाटव ने बताया कि बीते नवम्बर माह में किसान एग्रीटेक बीज विक्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया था।
इस दौरान इस विक्रय केन्द्र पर स्टॉक व भाव सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई। साथ ही कैश व क्रेडिट मेमो कृषकों को निर्धारित प्रारूप में जारी नहीं पाए गए। विक्रय केन्द्र पर स्टॉक पंजी भी निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं मिली। इस प्रकार की अनियमिततायें सामने आने पर इस फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। फर्म द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद किसान एग्रीटेक का बीज विक्रय लायसेंस निलंबित किया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


