राज्य कृषि समाचार (State News)

दो कृषि सेवा केंद्रों का बीज लाइसेंस निलंबित

22 फ़रवरी 2025, दतिया: दो कृषि सेवा केंद्रों का बीज लाइसेंस निलंबित – श्री राजीव वशिष्ठ बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने बीज विक्रेता मैसर्स जय माई कृषि सेवा केन्द्र प्रो. मनीष भार्गव उनाव रोड दतिया के प्रतिष्ठान से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं बीज निरीक्षक विकास खंड दतिया द्वारा गेहूं  बीज किस्म राज-4037 का नमूना  लिया जाकर  जिसे परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था।  जिसके  परिणाम अनुसार उक्त  गेहूं  किस्म राज-4037 का नमूना अमानक स्तर का पाए जाने के कारण उक्त अमानक गेहूं  बीज का लॉट क्रमांक एपीआर-24-24-519-235 को विक्रय प्रतिबंधित किया गया।

इसी प्रकार बीज विक्रेता मैसर्स  पटेल  कृषि सेवा केन्द्र प्रो. वासुदेव  पटेल , बस स्टैंड के पास भांडेर के प्रतिष्ठान से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं बीज निरीक्षक विकास खंड दतिया द्वारा  गेहूं  बीज किस्म टीएल 3225 का नमूना  लिया जाकर परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसके परिणाम अनुसार उक्त  गेहूं  किस्म 3225 का नमूना अमानक स्तर का पाए जाने के कारण  उक्त अमानक  गेहूं  बीज का लॉट क्रमांक क्यूडब्लूआरवाय 3225240005  का  विक्रय प्रतिबंधित किया गया। उक्त इन दोनों मामलों में  सात दिवस में संबंधित  फर्मों  से स्पष्टीकरण चाहा गया था। जिसके पालन में  प्राप्त स्पष्टीकरण का अवलोकन करने पर पाया गया गया कि इनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं  होने के कारण दोनों का  बीज लाइसेंस बीज नियंत्रण आदेश 1983 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements