प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये सुरक्षा कवच
31 दिसम्बर तक जमा कराएं फसल बीमा प्रीमियम
20 दिसंबर 2025, बुरहानपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये सुरक्षा कवच – उपसंचालक कृषि श्री देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, रबी फसलों में गेहूं एवं चना का बीमा कराया जा सकता है, पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं के 197 तथा चना के 147 पटवारी हल्का अधिसूचना में है। रबी की फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम जमा कराना होगा, अधिसूचित पटवारी हल्का के अधिसूचित फसल के लिये कोई भी किसान चाहे वह ऋणी हो या अऋणी तथा डिफाल्टर किसान भी अपने बैंक खाता में प्रीमियम जमा करने के साथ बुआई प्रमाण पत्र भरकर जमा करें।
अऋणी किसानों लिये फसल बुवाई प्रमाण पत्र पर स्वघोषित प्रमाणित कर नजदीकी बैंक शाखा एवं लोकसेवा केन्द्रों/कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से प्रीमियम राशि जमा करा सकते है। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व फसलों की प्रीमियम राशि जमा कराना होगी, प्रीमियम दर गेहूं फसल हेतु राशि रू. 278/- प्रति एकड़ एवं चना हेतु राशि रू 210/- प्रति एकड़ है।
खड़ी फसल से लेकर कटाई तक गैरबाधित जोखिम जैसे- सूखा, लंबी अवधि का सूखा, कीट व रोग, बाढ़, जलभराव, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात के कारण फसल को होने वाले नुकसान की सुरक्षा के लिये वृहद जोखिम बीमा दिया जाता है। फसल कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान जैसे- फसल कटने के दो सप्ताह की अवधि में ओलावृष्टि, चक्रवाती वर्षा एवं गैर मौसमी वर्षा के मामले में दिया जाता है। कृषकगणों को सूचित किया जाता है कि, फसल की सुरक्षा के लिये 31 दिसम्बर, 2025 के पहले फसल बीमा अवश्य कराएं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


