State News (राज्य कृषि समाचार)

राज्यपाल ने सिकलसेल उन्मूलन में केवीके बड़वानी की सराहना की

Share

04 फरवरी 2023, बड़वानी: राज्यपाल ने सिकलसेल उन्मूलन में केवीके बड़वानी की सराहना की – गत दिनों राजभवन भोपाल के सांदीपनि सभागार में सिकलसेल पर कार्यशाला का आयोजन राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के डाॅ. एसके बड़ोदिया प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, दो स्वयंसेवी तथा बीएम कृषि महाविद्यालय खंडवा की तीन छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये ग्रामों में सिकल सेल (एनीमिया) की प्रगति की समीक्षा की गयी । इसके अन्तर्गत आदिवासी बहुल आंकाक्षी जिला बड़वानी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अधीनस्थ इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा पाटी विकासखण्ड के पांच ग्राम चारपाटिया, देरवालिया, कदवालिया, सांवरियापानी एवं सिंधी खोदरी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किये गये।

डाॅ. एसके बड़ोदिया ने केन्द्र द्वारा सिकलसेल जागरूकता कार्यक्रम एवं परीक्षण शिविर का प्रस्तुतीकरण किया गया । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा किये गये कार्यो की सराहना कर जिलाधीश व स्वास्थ्य विभाग बड़वानी को इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्य शाला में सबसे अधिक जागरूकता/परीक्षण शिविर के आयोजन में बड़वानी द्वितीय स्थान पर रहा । केन्द्र द्वारा 23 परीक्षण शिविरों का आयोजन कर 615 परीक्षण स्वास्थ्य विभाग बड़वानी के सहयोग से किये । कार्यशाला में शामिल बड़वानी जिले से छात्रा कु. मेघा मण्डलोई से राज्यपाल ने जानकारी प्राप्त की । मेघा मण्डलोई ने बताया कि उनके द्वारा शहीद भीमा नायक कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं बीएम कृषि महाविद्यालय की छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न ग्रामों में डाॅ. बड़ोदिया के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि के माध्यम से ग्रामीणों को सिकलसेल परीक्षण हेतु जागरूक किया गया एवं स्वयं भी परीक्षण कराकर उन्हें प्रेरित किया । स्वयं मेघा भी सिकलसेल बीमारी से पीड़ित है। जिनसे राज्यपाल ने चर्चा कर इस बीमारी के उत्थान हेतु समय पर उचित इलाज लेने की सलाह दी । इस कार्य शाला में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर से सहायक कुलसचिव, डाॅ. एसपी श्रीवास्तव, श्री प्रदीप कश्यप , कुलसचिव के निज सचिव एवं बड़वानी जिले से श्री बियानसिंह पटेल, श्री अनिल जमरे व छात्राएं कु. हंसा सोलंकी, कु. मेघा मण्डलोई, कु. शिवानी मालाकार ने भागीदारी की । केन्द्र के सिकलसेल (एनीमिया) के उन्मुलन हेतु जिले में किये जा रहे प्रयासों की सभी ने सराहना की ।

महत्वपूर्ण खबर: केंद्रीय बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए 6 प्रमुख घोषणाएं

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *