मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अनुराग जैन
01 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अनुराग जैन – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने पसंदीदा और राज्य के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अनुराग जैन को मुख्य सचिव बनाया है। श्री जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे । 1989 बैंच के आईएएस अधिकारी इससे पहले कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। श्री जैन PMO में भी ज्वाइंट सेक्रेटरी का जिम्मा संभाल चुके हैं। उन्हें अपने बेहतरीन कार्यों के लिए 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।आईएएस श्री जैन वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर हैं। अब वे वापस भोपाल लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने दिल्ली दौरे के समय श्री जैन से पहले मुलाकात भी की थी।
केंद्र और राज्य सरकार में होगा समन्वय
लंबे समय से केंद्र में रहे श्री अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनने से केंद्र और राज्य सरकार में अच्छा समन्वय हो सकेगा। मध्य प्रदेश की बात को वे केंद्र में अच्छे से रख पाएंगे। केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने वे अलग-अलग मंत्रालयों के बीच समन्वय का कार्य भी किया हैं। उन्होंने 1986 में आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ऑनर्स किया है। 1989 में वे आईएएस बने, इसके बाद उन्होंने अमेरिका के मैक्सवेल स्कूल से लोक प्रशासन में एमए किया था।
टेनिस के खिलाड़ी
आईएएस श्री जैन एक बहुत अच्छे टेनिस खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने इसमें 11 नेशनल अवार्ड जीते हैं। क्रिकेट में भी उन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: